दुर्गापुर में 5000 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन, PM मोदी ने जनसभा में कही ये बात

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पीएम मोदी ने 5000 से ज्यादा करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को दो नए रेलवे ओवरब्रिज भी समर्पित किए हैं।
पीएम मोदी आज शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी जिले में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके अलावा PM मोदी ने दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और पटना में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का भी उद्घाटन किया। वहीं बिहार को चार अमृत भारत ट्रेनों की सौगात भी मिली। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पीएम मोदी ने 5000 से ज्यादा करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें तेल और गैस, बिजली, सड़क और रेल जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं।
-
गैस कनेक्टिविटी पर हुआ बहुत काम
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में गैस कनेक्टिविटी पर बहुत काम हुआ है। पिछले एक दशक में हर घर तक LPG पहुंची है। दुनिया ने इसकी सराहना की है। हमने वन नेशन, वन गैस विजन पर काम किया और प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना बनाई। इसके तहत पश्चिम बंगाल सहित, भारत के छह पूर्वी राज्यों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है।
भारत को बनाना है विकसित देश
पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में हम एक ही लक्ष्य से एकजुट हैं। भारत को एक विकसित देश बनाना है। हमारा मिशन विकास के माध्यम से सशक्तिकरण, रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भरता और सुशासन के माध्यम से करुणा के सिद्धांतों पर आधारित है।
बंगाल को दो नए रेलवे ओवरब्रिज समर्पित किए गए
दुर्गापुर में पीएम मोदी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किया गया है। पश्चिम बंगाल देश के उन राज्यों में से एक है। जहां वंदे भारत ट्रेनें बड़ी संख्या में चलाई जा रही हैं। कोलकाता मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। आज पश्चिम बंगाल को दो नए रेलवे ओवरब्रिज समर्पित किए गए हैं।’
भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है दुर्गापुर
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा दुर्गापुर, स्टील सिटी होने के साथ ही भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है। भारत के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है, और आज इसी भूमिका को मजबूत करने का हमें अवसर मिला है। थोड़ी देर पहले यहां 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस-आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी।
एयर पोर्ट पर उतरा पीएम मोदी का विमान
काजी नजरुल इस्लाम हवाई अड्डे अंडाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान उतर गया है। पीएम मोदी अंडाल हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से लगभग 16 किलोमीटर दूर दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में पहुंचेंगे।
मोतिहारी के बाद अब दुर्गापुर जाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी के बाद अब पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जाएंगे। दुर्गापुर पीएम 5000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे
हमारा संकल्प है – समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भाजपा और NDA का विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है – समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार! बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है। नीतीश जी की सरकार ने यहां लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार में नियुक्ति भी दी है और नीतीश जी ने अभी बिहार के नौजवानों के रोजगार के लिए नए निश्चय भी लिए हैं। केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है।’