Tue. Jul 1st, 2025

Priyanka Gandhi in CG : प्रियंका गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा मोदी के उद्योगपति मित्र करोड़ों कमा रहे

Priyanka Gandhi in CG

Priyanka Gandhi in CG : छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के जयंती स्टेडियम में Priyanka Gandhi in CG आयोजित राज्य स्तरीय महिला समृद्धि सम्मेलन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्र करोड़ों कमा रहे हैं। देश का किसान प्रतिदिन 27 रुपये कमाता है।

श्रेय लेते हैं पीएम
प्रियंका गांधी ने कहा, यहां धान खरीदने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेते हैं। मैं उनसे पूछती हूं, मैं उत्तर प्रदेश से आती हूं, जब केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में धान खरीद रही है तो उत्तर प्रदेश के किसान 1200 और 1400 रुपये में धान क्यों बेच रहे हैं। उनके उद्योगपति मित्र करोड़ों कमा रहे हैं और किसान प्रतिदिन 27 रुपये कमा रहा है। किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं। उत्तर प्रदेश में मैंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस समस्या का समाधान किया है।

ध्यान भटकने की साजिश
प्रियंका गांधी ने कहा, पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी, जिन्होंने देश को खड़ा किया ये उस दौर की राजनीति थी। जब नेता देश का भविष्य भी देखते थे और वर्तमान को भी मजबूत करते थे। उस समय की राजनीति और आज की राजनीति में बहुत अंतर है। आज लोगों के जज्बात पर राजनीति हो रही है। जब धर्म संप्रदाय पर राजनीतिक की बात होती है तो समझ ले कि आपका ध्यान भटकने की साजिश की जा रही है। यह एक बड़ी साजिश है, जिससे आपका ध्यान भटकाया जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाया जा रहा है।

उनके दोस्त एक दिन में 16 सौ करोड़ रुपये कमा रहे
प्रियंका ने कहा, केंद्र सरकार ने बड़ा आयोजन किया। यह अच्छी बात है कि जी20 सम्मेलन देश में हुआ, लेकिन जी20 सम्मेलन पर 27 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये। संसद भवन 20 हजार करोड़ रुपये में बना था। केंद्र सरकार ने अपने लिए 8-8 हजार करोड़ रुपये में दो हवाई जहाज खरीदे। लेकिन वह आपसे यह नहीं पूछेगी कि आपकी सड़कें कैसे बनेंगी। आपकी महंगाई कैसे कम होगी, आपको रोजगार कैसे मिलेगा। वहीं उनके दोस्त एक दिन में 16 सौ करोड़ रुपये कमा रहे हैं।

 

About The Author