सऊदी अरब के प्रिंस का भारत में शाही स्वागत, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

Saudi Crown Prince India Visit : भारत की राजधानी नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में दुनिया के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया है। अब सम्मेलन के समाप्त होने के बाद सऊदी अरब (Saudi Arab) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Crown Prince Mohammed bin Salman) भारत के राजकीय दौरे पर हैं। प्रिंस सलमान और पीएम मोदी (PM Modi) भारत व सऊदी के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श करेंगे।
पीएम मोदी ने कही ये बातें
पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि भारत के लिए सऊदी अरब महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग भी बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘आज की बैठक से हमारे संबंधों को एक नई दिशा मिलेगी और हमें मिलकर मानवता की भलाई के लिए काम करते रहने की प्रेरणा मिलेगी। कल हमने भारत, पश्चिमी एशिया और यूरोप के बीच कॉरिडोर स्थापित करने के लिए ऐतिहासिक शुरुआत की है। इससे न केवल दोनों देश आपस में जुड़ेंगे बल्कि एशिया, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक सहयोग, ऊर्जा के विकास और डिजिटल कनेक्टिविटी को बल मिलेगा।’
इन मुद्दों पर हुई बातचीत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब साम्राज्य के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली नेताओं की बैठक आयोजित की। उन्होंने बताया कि इस बातचीत में ऊर्जा सुरक्षा, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और सामुदायिक कल्याण मुद्दों सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्र के मुद्दे शामिल हैं।