मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी , सीएम समेत नौ बीजेपी प्रत्यासी के नाम तय

मध्य प्रदेश , भोपाल में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी लगातार बैठक कर चुनाव की रणनीति बना रही है। अब बीजेपी के चुनाव प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ 9 नाम तय हो गए हैं। बीजेपी की यह 9 सदस्यीय चुनावी टीम विधानसभा चुनाव के मतदान तक मुख्य निर्णायक भूमिका निभाएगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 जुलाई को भोपाल आए थे, उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बीजेपी नेताओं की एक बैठक ली थी। इस बैठक के बाद अब बीजेपी एक्शन मूड में नजर आ रही है। मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव की विधान सभा चुनावी टीम में प्रदेश से 9 लोगों के नाम तय हुए हैं। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ प्रदेश के तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी शामिल किया गया हैं।

बीजेपी की चुनाव टीम

बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और संगठन महामंत्री हितानन्द के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते ,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम चुनाव प्रबंधन समिति में तय हुआ हैं।

बीजेपी की यह 9 सदस्यीय चुनावी टीम विधानसभा चुनाव के मतदान तक मुख्य निर्णायक भूमिका निभाएगी। बता दें कि, इस टीम की पहली बैठक बुधवार को हुई थी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव प्रबंधन कमेटी की कमान संभाल सकते हैं। वहीं 15 जुलाई या 16 जुलाई को भूपेंद्र यादव, अश्वनी वैष्णव की सहमति के बाद कमेटियों की घोषणा हो सकती है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews