दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में शुरू हुई राजनीती, भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कही ये बात….

मणिपुर के बाद अब पश्चिम बंगाल में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है।आरोप है कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बामनगोला थाना क्षेत्र के पकुआहाट इलाके में चोरी के आरोप में दो आदिवासी महिलाओं को स्थानीय लोगों ने निर्वस्त्र करके जूतों व लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। यह घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो देखने के बाद ही उनको इस घटना का पता चला है।

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर चर्चा करते हुए पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार का जिक्र किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉकेट चटर्जी ने पंचायत चुनावों के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध के कई मामलों का हवाला दिया। जिसमें कथित तौर पर निर्वस्त्र करने की घटनाएं भी शामिल थीं। इन घटनाओं का जिक्र करते हुए लॉकेट चटर्जी भावुक हो गईं।

लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट किया, “यह राज्यों की बात नहीं है कि क्या मणिपुर या पश्चिम बंगाल, इस देश की हर बेटी राजनीति, जाति और पंथ की परवाह किए बिना सम्मान की हकदार है। आवश्यक साक्ष्यों के अनुसार यहां पश्चिम बंगाल के मालदा में महिलाओं पर कैसे हमला किया जाता है, इसके चौंकाने वाले और भयावह दृश्य हैं। ”

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि वह इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने दावा किया कि मणिपुर की तरह के अपराध बंगाल में भी हो रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि बंगाल में घटनाएं दर्ज नहीं की गईं। इस दौरान उन्होंने बंगाल की घटनाओं का हवाला दिया। बीजेपी के दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में पंचायत चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र में एक महिला को निर्वस्त्र किया गया और उसके साथ मारपीट की गई।

दूसरी ओर, राज्य की मंत्री डॉ शशि पांजा ने घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक बाजार में गायों में चोरी हुई और उसके बाद दो महिला चोर को पकड़ा गया। इस दौरान छीनाझपटी हुई, इसको राजनीतिक दृष्टि से क्यों देख रहे हैं? उन्हें बचाने की कोशिश की गयी, लेकिन महिलाएं जो थी, वह कानून-व्यवस्था अपने हाथ में ले रही थी। यह सही बात भी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews