दो दिनों तक चला पुलिस का नक्सल विरोधी अभियान : दो नक्सली कैंप किये ध्वस्त, विस्फोटक बरामद

naksali saman

सुकमा। पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सली कैम्प ध्वस्त किए। इस दौरान 4 आईईडी के साथ ही विस्फोटक सामग्रियां भी बरामद की गई।

एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सुकमा व दंतेवाड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से जिले के सरहदी इलाकों में व्यापक नक्सल विरोधी अभियान चलाया। नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाले गोगुंडा, सिमेल और तोयापारा की पहाड़ियों में पुलिस ने चौतरफा धावा बोला। एक साथ अलग—अलग इलाकोंं मेंं हुए कार्रवाई से नक्सलियोंं में हडक़ंप मच गया और वे मौके से भाग गए। इस अभियान में जिला सुकमा के डीआरजी, एसटीएफ, 201 वाहिनी कोबरा एवं जिला दंतेवाड़ा के डीआरजी बल शामिल थे।

पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़

नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला सुकमा व दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल, तोयापारा, गट्टापाड़, तुम्मापाड़, चिकपल्ली, उपमपल्ली, बगड़ेगुड़ा, नागाराम, नेंडुम, गारूम एवं खुंसडुसपारा के जंगल-पहाड़ी में दरभा डिवीजन के केरलापाल एरिया कमेटी, मलांगीर एरिया कमेटी, कटेकल्याण एरिया कमेटी एवं प्लाटून नंबर 24, 26 के लगभग 80-100 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 9 जुलाई से 11 जुलाई तक नक्सल ऑपरेशन चलाया।

अभियान के दौरान 10 जुलाई को सुकमा डीआरजी की पार्टी सर्चिंग करते हुए सिमेल की पहाड़ी के पास पहुंचे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए करीब 30-40 सशस्त्र नक्सलियों ने डीआरजी की पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में डीआरजी के जवानों ने भी फायरिंग की, जिससे नक्सली खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये।

नक्सली विरोधी अभियान के दौरान 10 जुलाई को दंतेवाड़ा की डीआरजी एवं एसटीएफ की टीम सिमेल व तुम्मापाड़ के बीच पहाड़ी को सर्च करते हुए आगे बढ़ रही थी, जहां पर लगभग 80-100 नक्सलियों के रहने की क्षमता वाले दो बड़े-बड़े नक्सली कैम्प मिले। जिसे जवानों द्वारा ध्वस्त किया गया। मौके व आसपास स्थल को सर्च करने पर नक्सली वर्दी, पिट्ठू, बर्तन, सोलर प्लेट, पॉलिथिन, बड़े-बड़े जर्किन, दवाईयां व भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी का सामान बरामद किया गया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews