Mon. Dec 22nd, 2025

Raipur Crime News : माना संप्रेक्षण गृह से भागे 7 अपचारी आरोपी बालक राजिम में पकड़े गए

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : माना पुलिस आज 7 आरोपी बच्चों को न्यायालय में पेश करेगी

Raipur Crime News : माना बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए सातों अपचारी बालक Raipur Crime News राजिम में पकड़ा गए हैं। जिन्हें अब आज 12 दिसंबर को न्यायालय में माना पुलिस पेश करेगी।

माना पुलिस के अनुसार अपचारी बालक भाग कर जोरा पहुंचे। वहां से आटो करके रात को राजिम तक भाग खड़े हुए। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मदद मिली। जिस पर वह राजिम पहुंची। जहां फिर सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी अपचारी बालकों के गैंग से एक का घर राजिम में है। पुलिस का अनुमान सही बैठा। वहां माना पुलिस सिविल ड्रेस में पहले ही तैनात थी। ज्यों ही आरोपी गैंग एक साथी आरोपी के घर पहुंचा त्यों ही माना पुलिस ने सबको एक साथ दबोच लिया।

माना पुलिस 7 अपचारी आरोपी बालकों को धारा 224 के तहत अपराध पंजीबध्द कर आज मंगलवार 12 दिसंबर को पेश करेगी। बताया जा रहा है कि गैंग के प्लानिंग थी कि राजिम में रात काटकर आगे भाग जाएंगे। वे जब सीसीटीवी से बचकर निकलने का प्रयास करते देखे गए थे। परंतु कई जगह शायद उन्हें कैमरा लिहाजा चूक हुई और सभी पकड़े गए।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author