भीम आर्मी चीफ पर हमला करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, UP और हरियाणा से आए थे बदमाश

उत्तर प्रदेश के देवबंद में बुधवार शाम को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी (Attack on Bhim Army chief) पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी। हालांकि, इस हमले में चंद्रशेखर बाल-बाल बच गए थे। गोली उनको छूते हुए निकल गई थी। चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों को पुलिस ने अंबाला से गिरफ्तार किया। बताया गया है कि चंद्रशेखर पर हमला करने वाले अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में थे। चारों को अंबाला की शहजादपुर पुलिस ने यूपी पुलिस को सौंपा।

3 यूपी और एक हरियाणा से
गिरफ्तार किए गए तीन युवक प्रशांत, विकास और लविश यूपी के रहने वाले हैं, वहीं पकड़ा गया चौथा व्यक्ति विकास गोंदर निसिंग हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। बताया गया है कि शुक्रवार देर रात सहरानपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि चारों शूटरों ने हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया था। चारों यमुनानगर से होते हुए अंबाला पहुंचे थे।

दलित और गुर्जरों में झगड़ा करवाना चाहते थे – भीम आर्मी चीफ
भीम आर्मी चीफ ने कहा था कि मेरे मन में भी उत्सुकता है यह जानने की कि कौन मुझे मारना चाहता है और मेरे मरने से किसे लाभ है। गाड़ी जहां से बरामद हुई है, वह गुर्जर समाज का गांव है और मुझे लगता है कि वह दलित और गुर्जरों में झगड़ा करवाना चाहते थे। अगर मैं अपील नहीं करता तो परिणाम कुछ और हो सकता था। क्योंकि मेरे साथी मेरे लिए जान देने के लिए तैयार हैं। आज की सरकारें, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स और मुकदमों से डराते हैं और इन सब से मुझे तो नहीं डराया जा सकता है। क्योंकि कई सारे मुकदमे मेरे ऊपर हैं। मैं जेल भी जा चुका हूं तो बस एक गोली का डर रहा था। वह गोली भी मेरे ऊपर चलवा दी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews