PM मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा, दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का करेंगे उद्घाटन

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (6 जून) को जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात देंगे। PM दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल का उद्घाटन करेंगे। देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (6 जून) को जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात देंगे। PM दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल का उद्घाटन करेंगे। देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा 46 हजार करोड़ से ज्यादा के अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। PM मोदी कटरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा की है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं।
दो दशक में बना चिनाब ब्रिज
चिनाब रेलवे ब्रिज को बनाने में दो दशक का समय लगा है। ब्रिज शुरू होने के बाद कश्मीर घाटी और जम्मू के बीच सीधा रेल लिंक बन जाएगा। पहली बार लोग कन्याकुमारी से सीधा कश्मीर घाटी तक जा सकेंगे। PM मोदी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USRBL) परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़े रखने के लिए 1997 में USBRL प्रोजेक्ट शुरू हुआ था।
17 स्टील के खंभों पर खड़ा है चिनाब ब्रिज
43 हजार 780 करोड़ से बना चिनाब ब्रिज इसी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट का हिस्सा है। 272 किमी लंबी इस रेललाइन में 36 सुरंगें हैं। कुल 119 किमी है। 12.77 किमी लंबी T-49 टनल देश की सबसे लंबी ट्रांसपोर्ट टनल है। ट्रैक पर 943 पुल हैं जिनकी कुल लंबाई 13 किमी है। चिनाब ब्रिज को 17 स्टील के खंभों पर खड़ा किया गया है, जो कि एक आर्क (धनुषाकार) लोहे के बेस पर स्थापित हैं।
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज
चेनाब ब्रिज 260 किमी/घंटा की हवाओं और सिस्मिक जोन-5 यानी भूकंप संवेदी क्षेत्र के लिए डिजाइन किया गया है। इसका फाउंडेशन आधे फुटबॉल मैदान जितना बड़ा है और इसमें 30,000 टन स्टील का उपयोग हुआ है। यह ब्रिज इंजीनियरिंग की दृष्टि से एक अद्वितीय उपलब्धि है और दुनिया में सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है।
भारत का पहला केबल पुल
अंजी खड्ड पर बना पुल भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है। पुल नदी तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर बना है। 1086 फीट ऊंचा एक टावर इसे सहारा देने के लिए बनाया गया है, जो करीब 77 मंजिला इमारत के बराबर ऊंचा है। यह ब्रिज अंजी नदी पर बना है जो रियासी जिले को कटरा से जोड़ता है। चिनाब ब्रिज से इसकी दूरी महज 7 किमी है। इस पुल की लंबाई 725.5 मीटर है। इसमें से 472.25 मीटर का हिस्सा केबल्स पर टिका हुआ है।
2 वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी
पीएम मोदी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक और वापसी मार्ग पर 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पहली ट्रेन कटरा से सुबह 8:10 बजे चलेगी और सुबह 11:10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। यही ट्रेन दोपहर 2 बजे श्रीनगर से वापस आएगी और शाम 5:05 बजे कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन (26401/26402) मंगलवार को नहीं चलेगी। दूसरी ट्रेन दोपहर 2:55 बजे कटरा से चलेगी और शाम 6:00 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। यही ट्रेन अगले दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर से वापस आएगी और सुबह 11:05 पर कटरा पहुंच जाएगी। यह ट्रेन (26403/26404) बुधवार को नहीं चलेगी।