GST के नए स्लैब लागू होने के बाद PM मोदी की पहली ‘मन की बात’, जनता से की ये खास अपील

पीएम मोदी आज मन की बात’ कार्यक्रम के 126वें एपिसोड के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। नए जीएसटी स्लैब लागू होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने शुरुआत में भगत सिंह और लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।
“युवाओं के लिए प्रेरणा हैं अमर शहीद भगत सिंह”
भारत के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की आज जयंती है। इस मौके पर ‘मन की बात’ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “अमर शहीद भगत सिंह सभी के लिए, खासकर युवाओं के लिए प्रेरणा हैं… फांसी पर चढ़ने से पहले उन्होंने अंग्रेजों को एक पत्र लिखा था, जिसमें उनसे युद्धबंदी जैसा व्यवहार करने का अनुरोध किया गया था।”
लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
उन्होंन कहा कि आज लता मंगेशकर की जयंती है। भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता। उनके गीतों में वो सब कुछ है जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है। लता दीदी जिन महान विभूतियों से प्रेरित थीं उनमें वीर सावरकर भी एक हैं, जिन्हें वो तात्या कहती थीं। उन्होंने वीर सावरकर जी के कई गीतों को भी अपने सुरों में पिरोया।
आज का यह ‘मन की बात’ कार्यक्रम इसलिए भी अहम है, क्योंकि 22 सितंबर से देशभर में जीएसटी (GST) के नए टैक्स स्लैब लागू हो चुके हैं। अब केवल 5% और 18% के दो ही स्लैब रखे गए हैं। नए स्लैब लागू होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम है।
माना जा रहा है कि पीएम इस बार आने वाले बड़े त्योहारों जैस- दशहरा और दिवाली के मौके पर लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील कर सकते हैं। पिछले एपिसोड में भी उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर दिया था।
खबर अपडेट हो रही है….