Wed. Jul 2nd, 2025

Lok Sabha Election 2024: आज थम जाएगा प्रचार का शोर, फिर मेडिटेशन के लिए कन्याकुमारी चले जाएंगे PM मोदी

Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। यहां मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है।

नई दिल्ली (7th Phase of Voting)।Lok Sabha Election 2024 के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम को चुनाव का शोर थम जाएगा। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान का क्रम समाप्त हो जाएगा।

1 जून को मतगणना होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। इनमें अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी। वहीं 4 जून का इंतजार पूरा देश कर रहा है, जब मतगणना होगी।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र आज शाम को कन्याकुमारी जाएंगे। पीएम मोदी यहां 48 घंटे ध्यान लगाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीकन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में दो दिन ध्यान लगाएंगे। यहां करीब 45 घंटे के उनके प्रवास के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं।

आज से कन्याकुमारी में ध्यान लगाएंगे PM मोदी, जानें पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी 30 जून को पंजाब के होशियारपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद कन्याकुमारी के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी शाम 5:15 बजे कन्यकुमारी में पहुंच जाएंगे।

कन्याकुमारी पहुंचकर सबसे पहले वह मां भगवती अम्मान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

इसके बाद विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे, जहां उन्हें दो दिन तक ध्यान लगाएंगे।

पीएम मोदी कन्याकुमारी में करीब 45 घंटे रहेंगे। 1 जून की दोपहर 3:00 बजे शिला पर बनी महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दर्शन और माल्यार्पण करेंगे।

सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। यहां मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है।

यूपी के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल भी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां हर चरण में मतदान हुआ है। हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, झारखंड और चंडीगढ़ में भी मतदान होगा।

सातवें चरण में हिमाचल प्रदेश की शिमला, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी मतदान होगा। भीषण गर्मी के बीच मतदान प्रतिशत पर नजर रहेगी।

  • बिहार: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
  • हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला
  • ओडिशा: मयूरभंज, बालासोर जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक
  • पंजाब: गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर (एससी), होशियारपुर (एससी), आनंदपुर साहिब, लुधियाना,
  • फतेहगढ़ साहिब (एससी), फरीदकोट (एससी), फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला।
  • उत्तर प्रदेश: महराजगंज,
  • गोरखपुर,कुशीनगर,देवरिया,बांसगांव,घोसी,सलेमपुर,बलिया,गाजीपुर,चंदौली,वाराणसी,मिर्जापुर,रॉबर्ट्सगंज
  • पश्चिम बंगाल: दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण,
  • कोलकाता उत्तर
  • उत्तराखंड: राजमहल, दुमका, गोड्डा
  • चंडीगढ़: चंडीगढ़

About The Author