PM Modi ने खुद संभाली छत्तीसगढ़ की कमान, बस्तर में स्टील प्लांट का करेंगे उद्घाटन

PM Modi आज छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करनेवाले हैं। वे यहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
PM Modi : नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजछत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे और इस दौरान PM Modi करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ)से मिली जानकारी के मुताबिक ‘‘प्रधानमंत्री लगभग 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।’’ इसमें बस्तर जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात प्लांट का लोकार्पण भी शामिल है। यह प्लांट 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड परियोजना का प्लांट है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा।
इस्पात प्लांट से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
पीएमओ के मुताबिक नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात प्लांट हजारों लोगों को रोजगार के अवसर देगा तथा इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाकर यह प्लांट बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र में दर्ज करेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कुछ रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। वे बोरीडांड – सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा बनाने की परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और तारोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। PM Modi Chhattisgarh Visit
जनजातीय इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार
पीएमओ ने कहा कि इन रेल परियोजनाओं से राज्य के जनजातीय इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। रेल अवसंरचना में सुधार और नई रेल सेवाओं से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी तथा इलाके में आर्थिक विकास को मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आयेगा और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। PM Modi Chhattisgarh Visit
निजामाबाद में 8000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
जगदलपुर के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे, जहां वे बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग 8000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के पहले 800 मेगावॉट संयंत्र के चरण-एक का लोकार्पण करेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘‘इसके जरिये तेलंगाना को सस्ती बिजली मिलेगी और राज्य के आर्थिक विकास में तेजी आयेगी। यह देश में पर्यावरण हित के सभी मानदंडों को पूरा करने वाले बिजली स्टेशनों में शामिल हो जायेगा।’’ प्रधानमंत्री इस दौरान मनोहराबाद और सिद्दीपेट को जोड़ने वाली नई रेल लाइन, धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर-कुरनूल के बीच विद्युतीकरण सहित कई रेल परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे। वह सिद्दीपेट-सिकंदराबाद-सिद्दीपेट रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। PM Modi Chhattisgarh Visit