Sat. May 3rd, 2025

PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज; केरल को दी ₹8900 करोड़ की सौगात

PM Modi Kerala video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (2 मई) को केरल में विपक्ष पर तंज कसा। मोदी ने कहा-आज का इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा। जहां मैसेज जाना था चला गया। देखें पूरा वीडियो…।

 

PM Modi Kerala video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (2 मई) को केरल को 8,900 करोड़ की सौगात दी। PM मोदी ने ‘विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट’ का उद्घाटन किया। PM मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तंज कसा। PM मोदी ने कहा-‘यहां मुख्यमंत्री विजयन बैठे हैं। ये तो इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर बैठे हैं। आज का इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा। मोदी ने कहा-जहां मैसेज जाना था चला गया।

 

 

PM मोदी ने की अडाणी की तारीफ
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर केरल के CM पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरूर मौजूद थे। गौतम अडानी ने नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने गौतम अडाणी का जिक्र करते हुए कहा-‘यहां गौतम अडाणी भी मौजूद थे। अडाणी ने जितना अच्छा पोर्ट यहां बनाया है उतना अच्छा पोर्ट तो गुजरात में भी नहीं बनाया था।

केरल बहुत महत्वपूर्ण स्थान पर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हमने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर पर कई बड़े देशों के साथ समझौते किए थे। इस मार्ग में केरल बहुत महत्वपूर्ण स्थान पर है। केरल को इससे बड़ा लाभ मिलने वाला है। हमारे देश के समुद्री क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में निजी क्षेत्र की अहम भूमिका है।

भगवान आदि शंकराचार्य  को किया नमन 
मोदी ने आगे कहा-आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है। तीन वर्ष पूर्व सितंबर में मुझे उनके जन्मभूमि क्षेत्र में जाने का सौभाग्य मिला था। केरल से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में मठों की स्थापना करके आदि शंकराचार्य जी ने राष्ट्र की चेतना को जागृत किया। मैं उन्हें नमन करता हूं।

About The Author