Durga Puja 2023: कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में लगी मोदी और शाह की मूर्तियां

Durga Puja 2023: गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की प्रतिमाओं को भी जगह दी गई है। इस पंडाल ने सबका ध्यान खींचा और सुर्ख़ियों में रहा।
Durga Puja 2023: कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इन दिनों दुर्गा पूजा (Durga Puja 2023) की तैयारियां जोरों पर है और पूरी जॉय ऑफ़ सिटी माँ दुर्गा के स्वागत के लिए तैयार है। हर तरफ थीम आधारित पंडाल बेहद खूबसूरत लग रहे है लेकिन इनमे कोलकाता (Kolkata) का कांकुड़गाछी (Kankurgachi) का दुर्गा पूजा पंडाल थोड़ा अलग हैं।
कहीं पंडालों को डिज़्नीलैंड तो कही पिरामिड का रूप दिया गया, कहीं ग्रामीण जीवन की थीम के साथ किसानों के अधिकारों को दर्शाया गया तो कहीं मासिक धर्म की थीम के साथ नारी शक्ति के लिए आवाज़ उठाई गई। लेकिन कोलकाता (Kolkata) के कांकुड़गाछी (Kankurgachi) के दुर्गा पंडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की प्रतिमाओं को भी जगह दी गई है। इस पंडाल ने सबका ध्यान खींचा और सुर्ख़ियों में रहा।
पंडाल में एक तरफ तो माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा को विराजमान किया गया है और वहीं दूसरी तरफ मोदी (PM Modi), शाह और नड्डा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। इन प्रतिमाओं के पास माँ दुर्गा की एक और प्रतिमा को लगाया गया है जिनके हाथों में भारत की एक तस्वीर देखने को मिलती है जिस पर लिखा है- भारत 2024।
अमित शाह की जगह जे पी नड्डा आएँगे कोलकाता
वहीं अमित शाह के कोलकाता (Kolkata) में दुर्गा पंडालों का उद्घटान करने के लिए आने की चर्चाओं को विराम लग गया है। अब उनकी जगह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा दुर्गा पंडालों का उदघाटन करने कोलकाता (Kolkata) आएंगे। इससे पहले अमित शाह के कोलकाता (Kolkata) आने की ख़बरें थी लेकिन पाँच राज्यों में विधानसभा चुनावों के चलते व्यस्तता के कारण उनका दौरा रद्द हो गया है। लेकिन उनकी जगह अब जे पी नड्डा के आने की ख़बरें है। अभी तक उनके आने की कोई तारीख तो तय नहीं है लेकिन सम्भावना है कि वे षष्ठी से पहले दुर्गा पंडालों के उदघाटन के लिए आ सकते हैं।