Wed. Oct 15th, 2025

11 साल की हुई NDA सरकार, PM मोदी बोले- निष्ठा और सेवाभाव के साथ देश की उम्मीदों को नए पंख दिए

प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भारत की प्रगति पर प्रकाश डाला. पीएम मोदी का कहना है कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर आधारित नीतियों से आर्थिक विकास, सामाजिक उत्थान और सुशासन में उल्लेखनीय बदलाव आए हैं. उज्ज्वला, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने जन-कल्याण में योगदान दिया है.

मोदी सरकार के आज 11 साल पूरे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार के तहत पिछले ग्यारह सालों में भारत में आए बदलाव पर प्रकाश डाला है. पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भागीदारी के जरिए सुशासन और परिवर्तन पर स्पष्ट ध्यान देने से तमाम क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हुई है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत से प्रेरित होकर पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने गति, पैमाने और संवेदनशीलता के साथ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुशासन और परिवर्तन पर स्पष्ट ध्यान दिया गया है. 140 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और सामूहिक भागीदारी से संचालित, भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से परिवर्तन देखे हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत से प्रेरित होकर, एनडीए सरकार ने गति, पैमाने और संवेदनशीलता के साथ पथप्रदर्शक परिवर्तन किए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आर्थिक विकास से लेकर सामाजिक उत्थान तक, लोगों पर केंद्रित, समावेशी और सर्वांगीण प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया है. आज भारत न केवल सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है, बल्कि क्लाईमेट एक्शन और डिजिटल इनोवेशन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक प्रमुख वैश्विक आवाज भी है. हमें अपनी सामूहिक सफलता पर गर्व है, लेकिन साथ ही, हम एक विकसित भारत के निर्माण के लिए आशा, विश्वास और नए संकल्प के साथ आगे देखते हैं.’

11 सालों में कई सकारात्मक बदलाव आए- PM

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पिछले ग्यारह सालों में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं और जीवन की सुगमता को बढ़ावा मिला है. इस संदर्भ में पीएम मोदी ने नागरिकों को नमो ऐप के जरिए से इस परिवर्तनकारी यात्रा का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया, जो सरकार की उपलब्धियों को इंटरैक्टिव तरीके से प्रस्तुत करता है, जिसमें गेम, क्विज, सर्वेक्षण और अन्य प्रारूप शामिल हैं जो जानकारी देते हैं.

प्रधानमंत्री ने लोगों को नमो ऐप और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध वीडियो, इन्फोग्राफिक्स और लेखों जैसे विभिन्न आकर्षक प्रारूपों के माध्यम से भारत की विकास यात्रा का पता लगाने के लिए भी आमंत्रित किया.

‘हमने लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए कोशिश की’

पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते 11 वर्षों में हमारी सरकार की हर योजना के केंद्र में गरीब भाई-बहनों के साथ ही जन-जन का कल्याण सुनिश्चित करना रहा है. उज्ज्वला हो या पीएम आवास, आयुष्मान भारत हो या भारतीय जनऔषधि या फिर पीएम किसान सम्मान निधि, इन सभी योजनाओं ने देशवासियों की उम्मीदों को नए पंख दिए हैं. हमने इस दौरान पूरी निष्ठा और सेवाभाव के साथ लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है.’

About The Author