‘विकास में खेलों की अहम भूमिका’, लाल किले से PM मोदी ने स्पोर्ट्स को लेकर कही ये बड़ी बात

पीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मिशन सुदर्शन चक्र का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने खेलों और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की है।
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 12वीं बार तिरंगा फहराया है। उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज खेलों को लेकर माता-पिता की मानसिकता बदल रही है। अब हम दूर-दराज के इलाकों में खेलों को बढ़ावा देना चाहते हैं।
खेलों को लेकर बदल रही मानसिकता: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खेल भी विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। एक समय था जब माता-पिता बच्चों को खेलों में समय बिताने के लिए नहीं कहते थे। आज के समय जब बच्चे खेलों में रुचि लेते हैं और उसमें अच्छा करते हैं तो माता-पिता को गर्व होता है। मैं इसे एक पॉजिटिव संकेत मानता हूं। इससे मुझे बहुत ही ज्यादा खुशी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम दूर-दराज के इलाकों में खेलों को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसमें नेशनल स्पोर्ट्स पॉलिसी बहुत ही मददगार होगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि यह आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने का समय है, अगर आपको सरकारी नीतियों में कोई बदलाव चाहिए, तो मुझे बताएं।
2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं की क्षमता पर पूरा भरोसा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर हमारे युवाओं की क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। हमें अपनी विविधता का जश्न मनाने की आदत डालनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत में भाषाओं की समृद्ध विविधता है, हमें अपनी सभी भाषाओं पर गर्व होना चाहिए।
PM मोदी ने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
79वें स्वतंत्रता दिवस ने प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे जाकर मारा है। पहलगाम में जिस तरह से धर्म पूछ-पूछकर मार गया। उसकी आतंकियों को सजा मिली।