Thu. Jul 3rd, 2025

PM Modi in Saharanpur : पीएम मोदी ने सम्बोधन के दौरान कहा, मैंने गारंटी दी थी देश को झुकने नहीं दूंगा’

PM Modi in Saharanpur पीएम मोदी ने कहा कि क्या कोई शक्ति को खत्म कर सकता है। जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट किया उनका क्या हाल हुआ है वह इतिहास में अंकित है।

PM Modi in Saharanpur : सहारनपुर। पीएम मोदी ने सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मां शाकंभरी को नमन करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में शकित की उपासना आध्यात्मिक हिस्सा है। क्या कोई शक्ति को खत्म कर सकता है। जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट किया उनका क्या हाल हुआ है वह इतिहास में अंकित है।

पीएम मोदी ने कहा कि महागठबंधन शक्ति के खिलाफ है, मैं देश को झुकने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों के वोट की ताकत है। देश के कोने से एक आवाज आ रही है। फिर एक बार मोदी सरकार।

बोले- मिशन के लिए लोग भाजपा से जुड़ते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि देशहित से बड़ा कुछ नही हो सकता। मिशन के लिए लोग भाजपा से जुड़ते हैं। इस दौराना उन्होंने कहा कि हमने प्राथमिकता पर गरीब को पक्का घर, शौचालय दिया। गरीबों को बिजली और मुफ्त राशन दिया। पांच लाख मुफ्त इलाज की सुविधा दी। 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल पाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जो वर्षों से नहीं कर पाई वो भाजपा ने कर दिखया है। कांग्रेस ने कमीशन खाने को ही प्राथमिकता दी।

हमने तीन तलाक को खत्म किया : पीएम
पीएम ने कहा कि हमने तीन तलाक की प्रथा का अंत किया है। तीन तालाक से मुस्लिम महिलाओं को ही नहीं बल्कि हर बेटी को लाभ मिला है। पूरे मुस्लिम परिवार को बचाया है। मुस्लिम समाज की बेटी मोदी को आशीर्वाद देकर रहेगी। कहा कि सहारनपुर की लकड़ी की ख्याति है। योगी हो या मोदी आपके उत्पादों की बिक्री बढाना चाहते हैं। एक जिला एक उद्योग नीति लेकर आये हैं।

About The Author