Thu. Dec 18th, 2025

PM मोदी का इथियोपियाई संसद में जोरदार स्वागत, बोले- यहां बहुत अपनापन महसूस हो रहा

PM मोदी ने इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र में अपने संबोधन के दौरान ‘वंदे मातरम’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ और इथियोपिया का राष्ट्रगान, दोनों हमारी जमीन को मां कहते हैं. वे हमें अपनी विरासत, संस्कृति, सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ और इथियोपिया का राष्ट्रगान, दोनों हमारी जमीन को मां कहते हैं. वे हमें अपनी विरासत, संस्कृति, सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं.” इससे पहले इथियोपिया की संसद में पहुंचने पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. यह दुनिया की 18वीं संसद है जहां पीएम मोदी ने भाषण दिया.

पीएम मोदी ने इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “आज आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. शेरों की धरती इथियोपिया आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे यहां बहुत अपनापन महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य गुजरात भी शेरों का घर है.” उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में, प्राचीन ज्ञान व आधुनिक आकांक्षाओं वाले देश में आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. देश का प्राचीन ज्ञान और आधुनिक महत्वाकांक्षाओं के बीच संतुलन ही इथियोपिया की असली ताकत है.

‘वंदे मातरम’ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ और इथियोपिया का राष्ट्रगान, दोनों हमारी जमीन को मां कहते हैं. वे हमें अपनी विरासत, संस्कृति, सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं.”

उन्होंने कहा, “इस शानदार बिल्डिंग (इथियोपिया की संसद) में, आपके कानून बनते हैं, यहीं लोगों की मर्जी राज्य की मर्जी बनती है, और जब राज्य की मर्जी लोगों की मर्जी से मिलती है, तो परियोजनाओं का पहिया आगे बढ़ता है. आपके जरिए, मैं खेतों में काम करने वाले आपके किसानों से, नए आइडिया बनाने वाले उद्यमियों से, समुदायों को लीड करने वाली महिलाओं से, और इथियोपिया के उन युवाओं से भी बात कर रहा हूं जो भविष्य को आकार रहे हैं.”

About The Author