Thu. Nov 13th, 2025

PM Modi जनसंबोधन करने पहुंचे तेलंगाना, विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

PM Modi ने कहा कि तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है।

तेलंगाना/ PM Modi : देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। अब तक तीन चरणों के दौरान कई प्रदेशों में मतदान हो गए हैं और अभी आगे कई राज्यों में कराए जाने हैं। इसके साथ ही धुआंधार चुनाव प्रचार का दौर भी जारी है। इसकी मिसाल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वह आज दो राज्यों में तीन रैलियों और एक रोड शो में शामिल होंगे। फिलहाल, वह तेलंगाना के करीमनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

एनडीए तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही
पीएम मोदी ने कहा, ‘कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है। तीसरे फेज में कांग्रेस और इंडी गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है। अभी चार चरण का चुनाव बाकी है। जनता के आशीर्वाद से भाजपा और एनडीए तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही है। यहां आपने भाजपा सांसद की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है। कांग्रेस की हार यहां इतनी पक्की है कि बहुत मुश्किल से वो किसी को चुनाव लड़ने के लिए मना पाई। बीआरएस का यहां कोई अता-पता ही नहीं है।’

तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 सालों में मेरे काम को देखा
उन्होंने आगे कहा, ‘तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 सालों में मेरे काम को देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आप के एक वोट से अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ और जम्मू कश्मीर में शांति एवं समृद्धि सुनिश्चित हुई। आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया।’

About The Author