Wed. Jul 2nd, 2025

Kargil Vijay पहुंंचे पीएम मोदी, वॉर मेमोरियल में शहीदों को किया नमन

Kargil Vijay Diwas: देश आज 25वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित दी।

नई दिल्ली Kargil Vijay Diwas। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25वां कारगिल विजय दिवस मनाने जवानों के बीच पहुंचे। द्रास स्थित वॉर मेमोरियल में पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांंजलि दी। पीएम मोदी इस दौरान शिंकुल ला परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

शिंकुन ला क्‍यों है खास
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिंकुन ला सुरंग की लंबाई 4.1 किमी होगी। यह निमू-पदुम- दारचा रोड पर बनाई जाएगी, जो 15,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। इससे सुरक्षा बलों को हथियार के आवागमन में आसानी होगी। साथ ही लद्दाख आर्थिक रूप से मजबूत होगा।

फिलहाल ये रास्ते
फिलहाल लेह लद्दाख के लिए पहला मार्ग जोजिला पास है, यह पाकिस्‍तान सीमा क्षेत्र से सटा है। जबकि, दूसरा मार्ग चीन सीमा से सटा बारालाचा पास है। वहीं, अब तीसरा रास्‍ता शिंकू ला पास में टनल के माध्यम से बनाया जाएगा। इसका निर्माण 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

1999 में पाकिस्तान को चटाई थी धूल
वर्ष 1999 में पाकिस्तान और आतंकियों की घुसपैठ के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन चलाकर इस क्षेत्र में दोबारा तिरंगा लहरा दिया था। इस विजय की याद में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

About The Author