PM Modi In Delhi Metro : मेट्रो में सफर कर द्वारका सेक्टर 25 पहुंचे PM Modi, मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन

मेट्रो में सफर कर द्वारका सेक्टर 25 पहुंचे PM Modi

मेट्रो में सफर कर द्वारका सेक्टर 25 पहुंचे PM Modi

PM Modi In Delhi Metro : पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मेट्रो में सफर की। PM Modi In Delhi Metro  ने धौला कुआं से सफर करते हुए द्वारका पहुंचे और यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान मेट्रो में PM Modi यात्रियों से बात करते हुए नजर आए। इस दौरान PM Modi के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मेट्रो में भीड़ लग गई। इस दौरान यात्रियों के साथ PM Modi  हंसी-मजाक करते हुए नजर आए।

पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर, यात्रियों ने ली सेल्फी, देखें वीडियो - Pm modi dwarka metro station selfie video photos yashobhoomi convention centre pm modi to inaugrate dwarka sector

लोगों ने मिले पीएम मोदी
दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के दौरान PM Modi  ने यात्रियों से बात की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ तस्वीर खींचवाने के लिए भीड़ लग गई। दिल्ली मेट्रो में लोगों से मिलते हंसी-मजाक करते हुए PM Modi  की तस्वीरें सामने आई।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उद्घाटन
दिल्ली मेट्रो में सफर कर PM Modi द्वारका पहुंचे और और यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 के नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उद्घाटन किया। इस मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के बाद नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में करीब 21 मिनट लगेंगे। डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार इससे पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के जरिए नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच की दूरी तय करने में करीब 22 मिनट का समय लगता था जो अब करीब 19 मिनट रह जाएगा।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami