‘भारत मंडपम’ में पीएम का बच्चों से सवाल-मोदी जी को जानते हो? बच्चे बोले- ‘मैंने आपको टीवी…’, Video Viral

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों से मुलाकात की। दरअसल पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बालवाटिका में कई छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया। जहां उन्होंने पेंटिंग भी बनाई। पीएम मोदी ने इन बच्चों से मुलाकात कर उन्हें दुलार किया। इसका एक वीडियो पीएम मोदी ने ट्विटर भी शेयर किया है।
वीडियो में पीएम मोदी को देखते ही बच्चे उनसे लिपट जाते हैं। कोई उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेता है तो कोई उनसे लिपट जाता है। वहीं वीडियो में पीएम मोदी बच्चों से सवाल करते दिखाई दे रहे हैं कि क्या आप मोदी जी को जानते हैं’ इसपर एक बच्चे ने कहा कि हां मैंने टीवी में देखा है आपको। इसके बाद पीएम बच्चों की पेंटिंग देखने लगते हैं। उस दौरान उन्होंने बच्चों से पूछा कि आप कौन सा कलर कर रहे हो’ ये कौन सी पेंटिंग है। इस दौरान बच्चे पीएम मोदी से बिना डरे, असहज हुए उनसे बात करते दिखाई देते हैं, जैसे वो पहले से ही पीएम मोदी को जानते हों।
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी का बच्चों से लेकर बड़ों तक का यह संबोधन, विश्वास और स्नेह का प्रतीक बन गया है।” एक अन्य ने लिखा, “देश के भविष्य को पता है कि उनके लिए आपने मजबूत भारत बनाया है देश को आपके नेतृत्व पे अटूट भरोसा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि यही तो जननायक की निशानी है। तभी तो हर चुनाव में जीत मिलती है।
समागम का आयोजन क्यों
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार, 29 जुलाई को अखिल भारतीय शिक्षा समागम (All India Education Conference) का उद्घाटन करने प्रगति मैदान के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में पहुंचे थे। इसका आयोजन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NCP) के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया गया है।
मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है। pic.twitter.com/rGY2mv5eK8
— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2023