PM Modi का पुणे दौरा हुआ रद्द, मेट्रो ट्रेन सहित कई परियोजनाओं का करने वाले थे उद्घाटन

PM Modi Pune visit cancelled: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे दौरा पर जाने वाले थे, लेकिन बारिश की वजह से उनका ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। महाराष्ट्र के कई हिस्से में हो रही भारी बारिश से बुरा हाल है।

PM Modi Pune visit cancelled: महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा रद्द कर दिया गया है। गुरुवार को पीएम मोदी के पुणे मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ करने और 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने का कार्यक्रम था। हालांकि, बारिश की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया। महाराष्ट्र के कई शहरों में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

स्कूल-कॉलेज बंद, लोगों से सतर्क रहने की अपील
भारी बारिश के चलते पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मुंबई पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी को गंभीरता से लेने की अपील की है। बारिश के कारण रेलवे संचालन भी प्रभावित हुआ है, जिससे मुंबई लोकल ट्रेनों की सेवाओं में देरी हो रही है।

पुणे दौरे पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
पीएम मोदी का पुणे दौरा गुरुवार को प्रस्तावित था, जहां उन्हें पुणे मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ करना था। इसके अलावा, प्रधानमंत्री 22,600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे। इन परियोजनाओं में ऊर्जा, परिवहन और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए हाई परफॉर्मेंय कंप्यूटिंग सिस्टम जैसी अहम योजनाएं शामिल थीं। लेकिन भारी बारिश के कारण पीएम मोदी को दौरा रद्द करना पड़ा।

आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुणे जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सतर्क रहें। बारिश के कारण मुंबई लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है, जिससे गवंडी-मंनखुर्द मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ।

पीएम मोदी को करना था ये उद्घाटन
प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत तीन ‘परम रुद्र’ सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित करने थे। इन सुपरकंप्यूटर्स का विकास 130 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और इन्हें पुणे, दिल्ली और कोलकाता में तैनात किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (HPC) प्रणाली का भी उद्घाटन करना था।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में निवेश
प्रधानमंत्री को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 10,400 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ भी करना था। इन योजनाओं का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा, सुरक्षित और स्थायी परिवहन तथा कैब ड्राइवरों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करना है। हालांकि, भारी बारिश के कारण यह सभी कार्यक्रम अब स्थगित हो गए हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews