Tue. Sep 16th, 2025

PM मोदी ने की मुस्लिम महिलाओं की तारीफ, बोले – यह बड़ा बदलाव है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 103वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जुलाई का महीना मानसून और बारिश का महीना होता है, लेकिन बीते कुछ दिन प्राकृतिक आपदाओं के कारण चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं। इसके साथ – साथ प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ‘मुझे बड़ी संख्या में उन मुस्लिम महिलाओं के पत्र प्राप्त हुए, जो हाल ही में हज यात्रा करके लौटी हैं।

PM मोदी ने कहा – इन महिलाओं ने बिना महरम के हज यात्रा पूरी की। इनकी संख्या 50 या 100 नहीं है बल्कि 4000 है। यह एक बड़ा बदलाव है। पहले मुस्लिम महिलाओं को पुरुषों के बिना हज यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं थी। मैं सऊदी अरब सरकार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने बिना महरम के हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं के लिए महिला समन्वयकों की तैनाती की।’

प्रधानमंत्री ने बताया कि मुस्लिम माताओं और बहनों ने इस बारे में उन्‍हें काफी कुछ लिखा है। अब ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को हज पर जाने का मौका मिल रहा है। हज यात्रा से लौटे लोगों ने खासतौर से माताओं और बहनों ने चिट्ठी लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। प्रधानमंत्री ने इन चिट्ठ‍ियों को प्रेरक बताया है।

About The Author