Fri. Jul 4th, 2025

राहुल गांधी को लेकर PM Modi ने किया बड़ा दावा, बोले – रायबरेली में होगी हार

PM Modi ने उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर भी बड़ा दावा किया है।

नई दिल्ली : Lok Sabha Election 2024 के लिए चौथे चरण की वोटिंग बीच PM Modi ने इंटरव्यू में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है और केंद्र में एक बार फिर से भाजपा की सरकार का दावा किया है। पीएम मोदी ने साफ कहा है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी की उम्र से भी कम सीटें मिलने जा रही हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर भी बड़ा दावा किया है। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने इस बारे में क्या कुछ कहा है।

रायबरेली में हारेंगे पीएम मोदी- राहुल
पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पहले भी बताया था कि सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने पहले से ही कहा था कि राहुल गांधी वायनाड के अलावा यूपी की किसी अन्य सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा करते हुए और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह रायबरेली सीट से भी हारने जा रहे हैं। उनकी हार अमेठी से भी बुरी होगी।

 

About The Author