वाराणसी में पीएम मोदी ने परिवारवाद पर किया बड़ा हमला, कहा- कुछ लोग सत्ता हथियाने में लगे हैं

वाराणसी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा कि काशी ने विरासत को संजोया है।
वाराणसीः वाराणसी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी ने विरासत को संजोया है। पीएम ने कहा कि काशी मेरी और मैं काशी का हूं। काशी के सभी लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी पुरातन नहीं, प्रगतिशील भी है।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला। बिना नाम लिए पीएम मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके लिए परिवार का साथ, परिवार के लिए विकास। हमारा मंत्र सबका साथ, सबका विकास। कुछ लोग सत्ता हथियाने की कोशिश में लगे हैं।