PM Modi की यात्रा से पहले खालिस्तानियों ने इटली में गांधी की प्रतिमा तोड़ी, भारत ने जताई नाराजगी
PM Modi: पीएम मोदी इसी प्रतिमा का अनावरण करने वाली थे।
PM Modi रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों के G-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने से महज एक दिन पूर्व, इटली में खालिस्तान समर्थकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी। साथ ही,खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर विवादास्पद नारे भी लिखें।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इटली पहुंचकर इसी प्रतिमा का अनावरण करने वाले थे। भारत ने इस वारदात का कड़ा विरोध जताते हुए इटली से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मांग की है। वहीं इटली के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रिकार्ड समय में प्रतिमा ठीक कर दी गई है। यह अब उद्घाटन (अनावरण) के लिए तैयार है। मोदी उक्त सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज गुरुवार को इटली रवाना हो रहे हैं। अपने तीसरे कार्यकाल में कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहेली विदेश यात्रा है।
इटली में खालिस्तानी समर्थकों की एक बार फिर से नापाक हरकत सामने आई है। इटली की स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार खालिस्तानियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर के स्लोगन भी स्टैच्यू के नीचे लिख दिए हैं। इस मूर्ति का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी G-7 यात्रा के दौरान किया जाना था।
सम्मेलन में G-7 के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, जापानी पीएम फुमियो किशिदा और कनाडा पीएम जस्टिन नूदो भी शिरकत करेंगे। सम्मेलन में जी-20 के परिणामों पर चर्चा करने का मौका रहेगा। तो उधर यूक्रेन में जारी युद्द,गाजापट्टी में लड़ाई का मुद्दा भी जोर-शोर से उठ सकता है।