विदेश से लौटे सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को PM मोदी ने डिनर पर बुलाया

पीएम मोदी ने विदेश से लौटे सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को डिनर पर इनवाइट किया है। ये डिनर का कार्यक्रम
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने विदेश से लौटे सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को डिनर पर बुलाया है। ये डिनर मंगलवार शाम 7 बजे होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 7 बजे प्रधानमंत्री आवास, लोक कल्याण मार्ग पर विभिन्न देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के कार्यालय ने प्रतिनिधिमंडलों को यह जानकारी दी है।
विदेश क्यों गया था सांसदों का प्रतिनिधिमंडल?
आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दुनियाभर को भारत का रुख बताने के लिए सांसदों का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों की यात्रा पर गया था। पीएम से मुलाकात के दौरान ये नेता पीएम को अपनी प्रतिक्रियाएं बताएंगे।
बता दें कि सरकार ने सातों प्रतिनिधिमंडलों के काम की प्रशंसा की है। प्रतिनिधिमंडलों में 50 से अधिक सदस्य थे। इनमें मौजूदा सांसद, पूर्व सांसद और पूर्व राजनयिक शामिल थे। इन सदस्यों ने 33 देशों की राजधानियों और यूरोपीय संघ का दौरा किया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने भी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के काम की तारीफ की थी।
हालही में सामने आया था शशि थरूर का भावुक पोस्ट
प्रतिनिधिमंडल का अमेरिका दौरा समाप्त होने के बाद शशि थरूर ने एक्स पर भावुक पोस्ट लिखा था। उन्होंने लिखा, ‘सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे, जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे,
जो हम से बन पड़ा, “अ वतन” हमने किया है, जो सच था, सारी दुनिया ने अब जान लिया है। समस्त सदस्यों की तरफ से मातृभूमि का और देश विदेश में हिंदुस्तान प्रेमियों का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने कान खोल कर सुना और दिल खोल कर स्वीकार किया के हम अहिंसा प्रेमी हैं मगर तब तक, जब तक कोई …जय हिंद!’
इससे पहले थरूर ने व्हाइट हाउस में जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस मुलाकात की तो इसे एक्सीलेंट बताते हुए कहा कि वेंस ने पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की संयमित प्रतिक्रिया के प्रति समर्थन जताया।
गौरतलब है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। दरअसल पहले आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसी के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ये कार्रवाई की थी।