सरयू का जल लेकर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे हैं PM मोदी, लोगों को दिया अयोध्या आने का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों 5 देशों के दौरे पर हैं. वह अपने दौरे के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे. पीएम मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम कमला प्रसाद बिसेसर ने भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट पर 38 मंत्री और 4 सांसद उनका स्वागत करने पहुंचे. पीएम कमला ने इस दौरान भारतीय पोशाक यानी साड़ी पहनी हुई थीं. इसी के साथ कई सांसद भी भारतीय पोशाक में नजर आए.
प्रधानमंत्री के रूप में यह देश की उनकी पहली यात्रा है और 1999 के बाद से किसी भी भारतीय पीएम की यह पहली त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा है. पीएम ने अपनी इस यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों को अयोध्या आने का न्योता दिया. पीएम मोदी के स्वागत में भारत की संस्कृति को भी देश में प्रस्तुत किया गया. भोजपुरी चौटाल गाया गया. भोजपुरी चौटाल भोजपुरी क्षेत्र का एक लोकगीत है, जो होली या फगवा त्योहार के दौरान गाया जाता है.
PM अयोध्या मंदिर की प्रतिकृति लेकर पहुंचे
पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया, जहां उन्होंने भारत के साथ उनके संबंधों के बारे में बात की. पीएम इस दौरान अपने साथ राम मंदिर की प्रतिकृति और अयोध्या में सरयू नदी का पवित्र जल लेकर गए थे. इसी को लेकर पीएम ने कहा, अपने साथ राम मंदिर की प्रतिकृति और अयोध्या में सरयू नदी का पवित्र जल लाना सम्मान की बात है. हालांकि, इससे पहले भारतीय समुदाय ने मंदिर के निर्माण के लिए ‘शिलाएं’ और पवित्र जल भेजा था.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं प्रभु श्री राम के प्रति आपकी गहरी आस्था से वाकिफ हूं. यहां की राम लीलाएं वाकई अनोखी हैं. रामचरितमानस कहता है कि प्रभु श्री राम की पवित्र नगरी इतनी सुंदर है कि इसकी महिमा दुनिया भर में गाई जाती है. मुझे यकीन है कि आप सभी ने 500 साल बाद अयोध्या में राम लला की वापसी का स्वागत किया है. आपने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पवित्र जल और ‘शिला’ भेजी थी. मैं भी इसी भावना के साथ यहां कुछ लेकर आया हूं. राम मंदिर की प्रतिकृति और पवित्र सरयू से कुछ जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है.
अयोध्या आने का दिया न्योता
त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की प्रशंसा करते हुए पीएम ने कहा, ‘उन्होंने गंगा और यमुना को पीछे छोड़ दिया, लेकिन दिल में रामायण लिए हुए. उन्होंने अपनी मिट्टी तो छोड़ी लेकिन अपनी आत्मा नहीं. पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को ”हमारा गौरव” बताते हुए कहा, जैसा कि मैंने अक्सर कहा है, आप में से हर एक राष्ट्रदूत है, भारत के मूल्यों, संस्कृति और विरासत का राजदूत है. इसी दौरान पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों को अयोध्या आने का न्योता दिया.
पीएम ने आगे कहा, अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी का जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है. सरयू जी और पवित्र संगम का ये जल आस्था का अमृत है. ये वो प्रवाहमान धारा है, जो हमारे मूल्यों को, हमारे संस्कारों को हमेशा जीवंत रखती है.
पीएम ने कहा, मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से भारत आने के लिए प्रोत्साहित करता हूं. अपने पूर्वजों के गांवों का दौरा करें. उस मिट्टी पर चलें जिस पर वे चले थे. अपने बच्चों को लेकर आएं. हम आप सभी का खुली बांहों, गर्मजोशी से दिल और जलेबी के साथ स्वागत करेंगे.
5 देशों की यात्रा पर PM
पीएम मोदी इन दिनों पांच देशों की यात्रा पर हैं. इस दौरान सबसे पहले वो घाना पहुंचे, जहां उन्होंने देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की और दोनों देशों ने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक पहुंचाया. इसी के बाद वो पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे. अपनी यात्रा के तीसरे चरण में, पीएम मोदी 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना का दौरा करेंगे. अपनी यात्रा के चौथे चरण में, मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जाएंगे और उसके बाद राजकीय यात्रा करेंगे. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मोदी नामीबिया की यात्रा करेंगे.