Sun. Jul 6th, 2025

National Games 2023: PM मोदी ने 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया, बोले- भारतीय एथलीट रच रहे इतिहास

National Games 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 37वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। गोवा में जन्मी भारतीय पेशेवर विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो ने प्रधानमंत्री को मशाल सौंपी।

National Games 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गोवा के मडगांव में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। 26 अक्तूबर से 9 नवंबर तक चलने वाले इस खेल मेले में विभिन्न खेलों के लगभग 10,000 एथलीट भाग लेंगे। गोवा में जन्मी भारतीय पेशेवर विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो ने प्रधानमंत्री को मशाल सौंपी।

मोदी ने कहा,‘‘हमने खिलाड़ियों को वित्तीय लाभ दिलाने के लिए योजनाओं में बदलाव किया है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है तथा देश ने खेलों में कई चैंपियन तैयार किए हैं।

मोदी ने पिछले 30 से 35 दिनों में अपनी सरकार के कई प्रमुख कार्यों का उल्लेख किया, जिसमें महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना, गगनयान मिशन में महत्वपूर्ण परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा करना, क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट की नमो भारत रेलगाड़ियों का शुभारंभ, इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन अजय उड़ानों का संचालन शामिल हैं।

राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें देश भर के 10000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन खेलों में कुल 43 खेल शामिल हैं जिनका आयोजन 28 स्थलों में किया जाएगा।

About The Author