PM Modi in MP : पीएम मोदी ने MP में तीन चुनावी सभाओं को किया संबोधित

PM Modi in MP : पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आदिवासी समाज के लिए निरंतर काम किया है… कांग्रेस जब सत्ता में थी तब पिछड़े क्षेत्रों से सिर्फ भुखमरी की तस्वीरें आती थी, कुपोषित बच्चों की तस्वीरें आती थी।
PM Modi in MP : इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन सभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बैतूल, झाबुआ और शाजापुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा की जीत का आह्वान करते हुए जनउपयोगी योजनाओं का भी उल्लेख किया।
झाबुआ: पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस के पंजे को मिलेगी करारी हार, एमपी चुनेगा भाजपा बार-बार… कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज को वोट बैंक के रूप में ही देखा है।
डबल इंजन की सरकार ने आदिवासी समाज के लिए निरंतर काम किया है… कांग्रेस जब सत्ता में थी तब पिछड़े क्षेत्रों से सिर्फ भुखमरी की तस्वीरें आती थी, कुपोषित बच्चों की तस्वीरें आती थी, कांग्रेस के नेता आदिवासी समाज के साथ तस्वीर खींचवाकर उनकी गरीबी और बदहाली दिखाते थे, यह ड्रामा नाना, दादी, पिता सभी ने किया।
भाजपा का संकल्प पत्र मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। झाबुआ में मेरे परिवारजनों का ये जनसैलाब हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प ले चुका है।
शाजापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस के पास आपको देने के लिए सिर्फ और सिर्फ विरोध है, निराशा है, नकारात्मकता है।
कांग्रेस शुरूआत से ही तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, दंगे-फसाद, भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करती है। कांग्रेस के न तो संगठन में दम है और न ही नीयत है।
आप राजस्थान में देखिए, छत्तीसगढ़ में देखिए, वहां कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार की क्या स्थिति है। अब वो डरने लगे हैं कि कहीं लॉकर न खुल जाए। उनको चिंता है कि मोदी को लॉकर का कैसे पता है। लॉकर खुल रहे हैं और नोटों के ढेर निकल रहे हैं। सोना निकल रहा है, सोना। और ये आलू वाला सोना नहीं है।
बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती है। पिछली बार कर्ज़ माफी का वादा सरकार बनने के 1.5 साल बाद तक भी पूरा नहीं कर पाए। लूटने में ही पड़े रहे।
ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल रफ्तार देने का…ये चुनाव है कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का। कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है। आपका तो अनुभव है जहां जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई: म.प्र. के बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी