Sat. Oct 18th, 2025

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर PM मोदी ने लहराया तिंरगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने चिनाब पुल और अंजी पुल का लोकार्पण किया जिसका सपना करोड़ों भारतवासी वर्षों से देख रहे थे।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब का उद्धाटन किया। उन्होंने चिनाब ब्रिज का जायजा भी लिया और इसको बनाने वाले कामगारों से बातचीत की। अब इसी ट्रैक पर बने अंजी ब्रिज का भी लोकार्पण होगा। ये देश का पहला ऐसे रेलवे ब्रिज है जो केबल स्टेड तकनीक पर बना है। यह ऐतिहासिक पुल न सिर्फ कश्मीर घाटी को पूरे भारत से जोड़ेगा, बल्कि क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को भी नई गति देगा। पीएम आज जम्मू-कश्मीर में 46 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन कर रहे हैं। वह कटरा से श्रीनगर के लिए शुरू होने जा रही वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन के जरिये जम्मू से श्रीनगर का रास्ता केवल 3 घंटे का रह जाएगा।

PM मोदी ने किया चिनाब पुल का उद्घाटन

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया तो नजारा मनमोह लेने वाला था। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम ने चिनाब ब्रिज का जायजा लिया और इसको बनाने वाले कामगारों से बातचीत भी की।

 

 

PM मोदी ने चिनाब ब्रिज का निरीक्षण किया

पीएम मोदी कश्‍मीर के चिनाब ब्रिज पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यूएसबीआरएल (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक) परियोजना पर एक प्रदर्शनी देखने के दौरान जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात की। उन्होंने परियोजना पर काम करने वाले लोगों के साथ भी बातचीत की।

 

जम्मू-कश्मीर पहुंचे PM मोदी

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में कश्मीर घाटी को सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है। चिनाब पुल और अंजी पुल का लोगों को बेसब्री से आज का इंतजार था। वहीं, वंदे भारत ट्रेन में बैठे लोकल पैसेंजर बेहद एक्साइटेड हैं। इस सफर को कश्मीर के विकास में मील का पत्थर बता रहे हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम मोदी के जम्‍मू-कश्‍मीर दौरे से पहले रामबन के संगलदान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी है। पीएम मोदी आज चिनाब पुल का उद्घाटन करेंगे और पुल के डेक का दौरा करेंगे। इसके बाद वह अंजी पुल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, वह कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

थोड़ी देर में जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे PM मोदी

पीएम मोदी थोड़ी देर में जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाले हैं जहां वह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल की शुरुआत करने वाले हैं। पीएम मोदी  चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज की शुरुआत करेंगे। साथ ही कटरा से श्रीनगर के लिए शुरू होने जा रही वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर की धरती से आज पाकिस्तान को कड़ा संदेश देंगे।

कश्मीर वाली वंदे भारत क्यों है खास?

पीएम मोदी जिस वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने वाले हैं वो भी बेहद खास है। इस वंदे भारत में हाईटैक सुविधाएं मिलेंगी। इस मॉडर्न वंदे भारत में चेयर कार का किराया 715 जबकि एग्ज़िक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपये है इसमें एंट्री फीज़िंग तकनीक, सब ज़ीरो कंडीशन में हीटिंग सिस्टम, 360 डिग्री पर घूमने वाली सीटें और मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट होगा। यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ साथ स्थानीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे। श्रीनगर से कटरा तक का सफर अब केवल चार घंटे का रह गया है

About The Author