Sat. Dec 20th, 2025

छत्तीसगढ़ में दिखा पीएम मोदी का अनोखा अंदाज, जन्मजात हृदय रोग से उबरने वाले बच्चों से की ‘दिल की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों की असाधारण भावना और दृढ़ता की सराहना की है। पीएम मोदी ने बच्चों से योग और नियमित आदतों के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने पर भी जोर दिया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। उन्होंने नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत दिल की बीमारी से जूझने वाले और सफल इलाज करा चुके 2500 बच्चों से मुलाकात की।  इस दौरान पीएम मोदी ने इन मासूम बच्चों से कई तरह के सवाल-जवाब किए।

पीएम मोदी ने बच्ची से पूछी उसकी आकांक्षाएं

एक युवा हॉकी चैंपियन ने पीएम मोदी को बताया कि उसने पांच पदक जीते हैं। स्कूल में जांच के दौरान उसे हृदय रोग का पता चला। छह महीने पहले उसकी सर्जरी हुई थी और अब वह हॉकी खेल रही है। प्रधानमंत्री ने उसकी आकांक्षाओं के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है और सभी बच्चों का इलाज करना चाहती है। उसने प्रधानमंत्री मोदी से पहली बार मिलने पर खुशी जताई।

पीएम मोदी ने कविता की सराहना की

एक और बच्ची ने बताया कि उसका ऑपरेशन एक साल पहले हुआ था और वह भी डॉक्टर बनकर सबकी सेवा करना चाहती है। पीएम मोदी ने पूछा कि क्या इलाज के दौरान वह रोई थी, तो उसने जवाब दिया कि नहीं। उसने एक प्रेरक कविता सुनाई, जिसकी पीएम मोदी ने सराहना की।

14 महीने की उम्र में हुई हार्ट की सर्जरी

एक बच्चे ने बताया कि 2014 में 14 महीने की उम्र में उसकी सर्जरी हुई थी और अब वह स्वस्थ है और क्रिकेट में सक्रिय है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या वह नियमित रूप से जांच करवाता है और यह जानकर उन्हें खुशी हुई कि वह नियमित जांच करवाता है और उसे कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है। बच्चे ने बताया कि वह नियमित रूप से क्रिकेट खेलता है।

जब पीएम ने पूछा क्या इंजेक्शन लगवाने में हुआ दर्द

एक अन्य युवा लड़के से बातचीत करते हुए, पीएम मोदी ने पूछा कि अस्पताल जाने और इंजेक्शन लगवाने के दौरान उसे कैसा महसूस होता है, तो उसने बताया कि उसे डर नहीं लगता, जिससे उसे जल्दी ठीक होने में मदद मिली। जब उससे उसके शिक्षकों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि वे उसकी पढ़ाई की तारीफ करते हैं।

जब बच्चे ने पीएम मोदी से कहा वह सैनिक बनना चाहता है

एक अन्य लड़की ने बताया कि वह कक्षा 7 में पढ़ती है और गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए शिक्षिका बनना चाहती है, क्योंकि उसका मानना ​​है कि शिक्षा से राष्ट्र का विकास होता है। पश्चिम बंगाल के अभिक नाम के एक बच्चे ने सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का अपना सपना साझा किया। पीएम मोदी ने पूछा, क्यों? अभिक ने जवाब दिया कि वह सैनिकों की तरह देश की रक्षा करना चाहता है।

नियमित नींद लेने और योग करने की सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से बातचीत करके अपनी खुशी व्यक्त की और इस बात पर जोर दिया कि किसी भी अच्छे काम को पूरा करने के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को योग और नियमित नींद के जरिए अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया और इस अभ्यास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का आह्वान किया।

About The Author