पीएम मोदी ने सुशीला कार्की को दी बधाई, कहा- ‘नेपाल हमारा घनिष्ठ मित्र’

पीएम मोदी आज मणिपुर के इंफाल में पहुंचे। यहां उन्होंने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को बधाई भी दी।
मणिपुर दौरे पर गए पीएम मोदी ने शनिवार को सुशीला कार्की को कई दिनों की अशांति के बाद नेपाल का अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने भविष्य में पड़ोसी देश के लिए शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने जेन-जी के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सड़कों की सफाई करने वाले नेपाली युवाओं की सराहना भी की। पीएम मोदी ने यह बात मणिपुर के इंफाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही, जहां उन्होंने 1200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने नेपाल को भारत का सबसे करीबी दोस्त भी बताया।
सुशीला कार्की को पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने इंफाल की जनसभा के दौरान कहा, “आज नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर, मैं 1.4 अरब भारतीयों की ओर से सुशीला जी को हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि वह नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी। नेपाल में घटित घटनाओं में एक और बात विशेष रूप से उल्लेखनीय रही है जिस पर लोगों का ध्यान नहीं गया।” पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल घनिष्ठ मित्र हैं, जिनके बीच साझा इतिहास, आस्था और सांस्कृतिक संबंध हैं। नई दिल्ली इस संक्रमण काल में पड़ोसी देश के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
पीएम मोदी ने की युवाओं द्वारा सफाई किए जाने की सराहना
पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल में कई दिनों की अशांति के बाद एक बात जो सामने आई है, वह है वहां के युवा लड़के-लड़कियों का सड़कों और शहरों की सफाई के प्रति समर्पण, जो उन्होंने पवित्रता की भावना से किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रेरणादायक और सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा, “पिछले दो-तीन दिनों से नेपाल के युवा पुरुष और महिलाएं नेपाल की सड़कों पर बड़ी मेहनत और पवित्रता की भावना के साथ सफाई और रंग-रोगन का काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मैंने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी देखी हैं। उनकी सकारात्मक सोच, यह सकारात्मक कार्य न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि नेपाल के नए सवेरे का भी स्पष्ट संकेत है। मैं नेपाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”
सुशीला कार्की ने रचा इतिहास
बता दें कि शुक्रवार की रात, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाली नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। इस तरह, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध से उपजे देशव्यापी आंदोलन के बाद के. पी. शर्मा ओली प्रशासन को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिसके बाद कई दिनों से चली आ रही राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और आंदोलन का नेतृत्व करने वाले युवा प्रदर्शनकारियों के बीच परामर्श के बाद कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया।