Namo Bharat Train : रैपिडएक्स ट्रेन के पहले यात्री बने पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और आनंदीबेन पटेल बनीं सहयात्री

Namo Bharat Train : नरेंद्र मोदी बने देश की पहली रैपिड रेल के पहले यात्री स्कूली बच्चों संग यात्रा की, योगी आदित्यनाथ और आनंदीबेन पटेल बनीं सहयात्री
Namo Bharat Train : आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद ग़ाज़ियाबाद में 17 किलोमीटर लंबी रैपिड रेल सेवा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू कर दी है। Namo Bharat Train विधिवत उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने QR Code स्कैन किया और पहला टिकट हासिल करके वह देश की पहली रैपिड रेल के पहले यात्री बन गए। प्रधानमंत्री ने 17 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर स्कूली बच्चों के साथ यात्रा की है। प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी सहयात्री बने।
पीएम ने साहिबाबाद में ख़रीदा पहला टिकट
साहिबाबाद रैपिड रेल स्टेशन पर पीएम ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके पहला टिकट खरीदा है। उन्होंने इससे पहले बटन दबाकर आरआरटीएस कनेक्ट ऐप का शुभारंभ किया। इस ऐप से यात्रियों को रैपिड रेल की समस्त जानकारी मिलेगी। देश की पहली रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम ने रवाना किया। साथ में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ रहे। तीनों नेताओं ने स्कूली बच्चों के साथ साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन से दुहाई तक रैपिड रेल की यात्रा की है।
नमो भारत ट्रेन से कनेक्ट होंगे कई राज्य
दिल्ली-मेरठ का ये 82 किमी से ज्यादा का ट्रैक तो बस एक शुरुआत है। पहले फेज में दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के अनेक क्षेत्र नमो भारत ट्रेन से कनेक्ट होने वाले हैं। बदलते हुए भारत में ये बहुत जरूरी है कि सभी देशवासियों का जीवन स्तर सुधरे, लोग अच्छी हवा में सांस लें, यातायात के अच्छे साधन हों, अच्छे शिक्षण संस्थान हों और इलाज की बेहतर व्यवस्था हो। इन सब पर आज भारत सरकार विशेष जोर दे रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर आज भारत सरकार जितना खर्च कर रही है, उतना हमारे देश में पहले कभी नहीं हुआ।