फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे PM मोदी, बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के साथ-साथ यूएई का भी दौरा करेंगे। 13 और 14 को पीएम फ्रांस में रहेंगे। प्रधानमंत्री की यह छठी फ्रांस यात्रा है। इस दौरान पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।आज होने वाले कार्यक्रम के बाद कल शाम को प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी के सम्मान में एलिसियन पैलेस में निजी रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। फ्रांस के बाद 15 जुलाई को पीएम मोदी यूएई जाएंगे।
फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि हम लोग क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साथ में काम करेंगे। मैं राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर और नेशनल असेंबली अध्यक्ष येल ब्रौन-पिवेट के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा रणनीतिक साझेदारी को नई पहचान देगी।
दूसरे भारतीय पीएम होंगे मोदी –
भारतीय पीएम को अपने राष्ट्रीय दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाना भारत और फ्रांस के गहरे होते रणनीतिक रिश्तों के अहम संकेत है। मोदी दूसरे भारतीय पीएम होंगे, जिन्हें फ्रांस ने मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। 2009 में मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया गया था।
Prime Minister Narendra Modi arrives in Paris. The PM received a ceremonial welcome by French Prime Minister Elisabeth Borne at the #Orly Airport. PM will address members of the Indian community at the iconic La Seine Musicale. #PMModiFranceVisit #PMModiInFrance #ElisabethBorne pic.twitter.com/8uwGD6UoFf
— E Global news (@eglobalnews23) July 13, 2023