राजस्थान के बाद गुजरात पहुंचे PM मोदी, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना राजस्थान का कार्यक्रम सम्पन करने के बाद गुजरात दौरे के लिए रवाना हुए। पीएम दोपहर करीब 3.15 बजे राजकोट पहुंचे। जहा उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। PM मोदी के आगमन से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजकोट पहुंच गए थे।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह गुजरात का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है और इसे 1,405 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। राजकोट से लगभग 30 किलोमीटर दूर हीरासर गांव में स्थित यह केंद्र 1,025.50 हेक्टेयर (2,534 एकड़) क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें से भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने 1,500 एकड़ क्षेत्र में हवाई अड्डे का निर्माण किया है।

इसमें 3,040 मीटर (3.04 किमी) लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे है जहां किसी भी बिंदु पर 14 विमान पार्क किए जा सकते हैं। अक्टूबर 2017 में पीएम मोदी ने राजकोट शहर के पास हीरासर गांव में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भूमि पूजन किया था। गुरुवार को हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने परिसर में सैर की और अधिकारियों से सुविधा के तकनीकी पहलुओं के बारे में जाना।

राजकोट में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे राजकोट ने बहुत कुछ दिया है, मैंने शुरू में कहा था की यह मिनी जापान बन रहा है। आज के प्रोजेक्ट से गुजरात के लोगों को बहुत फायदा होने जा रहा है। हमने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है, चाहे उसमें आदिवासी हों या कोई किसी जाति विशेष का ही क्यों न हो। हमने अपनी सरकार में देश को गरीबी से बाहर लाने का कार्य किया है।”

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews