‘अमृतकाल मनाना हमारा सौभाग्य, अभी के फैसले 1000 साल तक के लिए अहम’, लाल किले से बोले PM मोदी
देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर 10वीं बार तिरंगा फहराया। इस दौरान 21 तोपों की सलामी दी गई। इस अवसर पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जनसंख्या की दृष्टि से भी हम नंबर एक देश हैं। इतना विशाल देश, के हमारे परिवारजन आज हम आजादी का पर्व मना रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘अमृतकाल मनाना हमारा सौभाग्य है और आज के लिए गए फैसले आने वाले एक हजार साल के लिए अहम होंगे।’
पीएम मोदी ने कहा, मैं उन सभी बहादुर दिलों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया। पीएम मोदी ने कहा, इस कालखंड के फैसले हजार साल के स्वर्णिम इतिहास लिखेंगे।
आज के लिए फैसले 1000 साल तक के लिए अहम: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, हम जो भी फैसला करेंगे, वो 1000 साल तक हमारे भाग्य को लिखने वाला है। मैं देश के बेटे बेटियों को कहना चाहूंगा, जो सौभाग्य आज मिला है, शायद ही किसी का नसीब होता है, जिसे ये मिला हो। इसे गंवाना नहीं है। मुझे युवा शक्ति पर भरोसा है। आज मेरे युवाओं ने दुनिया में तीन पहले स्टार्टअप इकोसिस्टम में स्थान दिला दिया है। दुनिया को भारत की इस ताकत को देखते हुए अचंभा हो रहा है।
भारत की ताकत देख दुनिया अचंभित: पीएम मोदी
दुनिया को भारत की इस ताकत को देखते हुए अचंभा हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा, भारत ने जो कमाल किया है, वो दिल्ली-मुंबई चेन्नई तक सीमित नहीं है। टियर 2 और टियर 3 सिटी के नौजवान भी भाग्य गढ़ रहे हैं। देश का ये जो सामर्थ्य नजर आ रहा है। वो छोटे शहरों से बाहर आ रहा है।