PM मोदी ने स्वीकार किया राम मंदिर ट्रस्ट का न्योता, 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा
![ram mandir](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/10/ram-mandir-1024x576.jpeg)
राम लला की मूर्ति 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या मंदिर में स्थापित की जाएगी। इसी दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी। मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह दोपहर करीब 12।30 बजे होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, राम जन्मभूमि ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और उडीपी के शंकराचार्य ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें इसका निमंत्रण दिया। पीएम मोदी ने इसे स्वीकार कर लिया।
निमंत्रण स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ”जय सियाराम!आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।” मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।
कौन-कौन रहेगा मौजूद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक घड़ी पर 4000 पूजनीय संत और 2500 गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संध प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा था कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम की मूर्ति स्थापित की जाएगा और लोगों से इस अवसर पर जश्न मनाने के लिए देश भर के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। पीएम ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन किया था।आपको बता दें कि रामलला के मंदिर की छत का काम भी लगभग 90 प्रतिशत पूरी किया जा चुका है। अभी भूतल के खंभों पर देव विग्रहों के उकेरने सहित फर्श का निर्माण कार्य चल रहा है। कुल मिलाकर मंदिर को फाइनल टच दिया जा रहा है। मंदिर बनने के बाद लगभग डेढ़ लाख भक्त हर दिन भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे। हर भक्त को गर्भग्रह में भगवान के दर्शन करने के लिए 20 से 30 सेकेंड का समय मिलेगा ।