Sat. Sep 13th, 2025

केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष, देर रात हुई चर्चा के बाद अधीर रंजन चौधरी ने लगाई मुहर

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। तीसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा। हालांकि, सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष की शर्तें उसे मंजूर नहीं हैं। इन्हीं सब पर पर अपनी आगे की रणनीति के लिए भाजपा ने संसदीय दल तो विपक्ष ने ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक बुलाई। इस बीत खबर आई कि विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। मंगलवार रात लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस पर मुहर लगा दी है । उन्होंने कहा कि विपक्षी दल आज सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।

वहीं, पूरे मानसून सत्र के लिए आप सांसद संजय सिंह के निलंबन और मणिपुर मुद्दे को लेकर राज्यसभा के विपक्षी सांसदों ने मंगलवार देर रात संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

About The Author