Gold Silver Price : चांदी की कीमत 1,800 रुपये बढ़ी, सोने के दाम में भी बड़ा उछाल

Gold Silver Price :

Gold Silver Price : सराफा सूत्रों के अनुसार पिछले हफ्ते सोमवार को सराफा बाजार में सोना स्टैण्डर्ड 24 कैरेट 74 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) पर खुला। जबकि 22 कैरेट 68 हजार 600 पर। 20 कैरेट 62 हजार 650 रुपए।

Gold Silver Price रायपुर। छत्तीसगढ़ सराफा बाजार में महज हफ्ते भर की एक तरफा तेजी के साथ सोना-चांदी ने सर्वोच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाया है। हफ्ते भर में चांदी 18 सौ रुपए रुपये के उछाल के साथ।चांदी की कीमतों में 5300 सौ रुपए प्रति किलो उछाल आया है।

सराफा सूत्रों के अनुसार पिछले हफ्ते सोमवार को सराफा बाजार में सोना स्टैण्डर्ड 24 कैरेट 74 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम (तोला) पर खुला। जबकि 22 कैरेट 68 हजार 600 पर। 20 कैरेट 62 हजार 650 रुपए। मंगलवार को 300 रुपए की तेजी आने से सोना स्टैंडर्ड 24 कैरेट 74 हजार 900 रुपए, 22 कैरेट 65 हजार 900 रुपए एवं 20 कैरेट 62 हजार 900 रुपए पर कारोबार किया गया। बुधवार को 200 की मूल्य वृद्धि हुई। गुरुवार को भी 200 रुपए की तेजी रिकॉर्ड हुई। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में समर्थन में आई 800 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) की चमक मूल्य में वृद्धि के साथ शुक्रवार को सोना स्टैंडर्ड 76 हजार 200 रुपए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंच गया। शनिवार को फिर 200 रुपए बढ़ा। तब 76 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम जा पहुंचा। इस तरह हफ्ते भर में 18 सौ रुपए प्रति तोला 10 ग्राम वृद्धि हुई।

चांदी को लेकर भी सराफा में अच्छी मांग रही, जो 91 हजार 500 प्रति किलो पहुंच गई है। जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है। राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के बाजारों में गत सोमवार चांदी 86 हजार 200 रुपए प्रति किलो था। मंगलवार को इसमें 400 रुपए बढ़ोत्तरी हुई। बुधवार को 100 बढ़ोत्तरी, गुरुवार को 1700 रुपए उछाल आने से 88 हजार 400 रुपए प्रति किलो जा पहुंचा। शुक्रवार को 2600 रुपए की चमक के साथ चांदी 91 हजारी हो गई। शनिवार को यह फिर 500 रुपए वृद्धि के साथ 91हजार 500 रुपए प्रतिकिलो पर जा पहुंचा। एक हफ्ते में 5300 सौ पर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews