विवादों से घिरी OMG 2 फिल्म, सेंसर बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

BOLLYWOOD: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ अपने टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों से घिर गई है। फिल्म OMG 2 के टीजर के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। OMG-2 की रिलीज को सेंसर बोर्ड ने फिलहाल रोक दिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग्स आपत्तिजनक हैं। CBFC यानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज को होल्ड करते हुए निर्माताओं से फिल्म को फिर से रिविजन कमेटी को दिखाने के लिए कहा है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, इससे पहले ही फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। माना जा रहा है कि फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग पर सेंसर बोर्ड कैंची चला सकता है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कॉन्ट्रोवर्सी को मद्देनजर रखते हुए सेंसर बोर्ड अक्षय कुमार की फिल्म के साथ काफी सतर्क नजर आ रहा है। वह किसी भी तरह का विवाद फिल्म पर नहीं चाहता है, इसलिए इसे दोबारा रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है। फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास इसलिए भेजा गया है, जिससे डायलॉग्स और सीन्स को लेकर कोई विवाद खड़ा न हो। जिस तरह से ‘आदिपुरुष’ को लेकर लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं, इस फिल्म से न हो। और फिल्म का सब्जेक्ट भगवान से जुड़ा है तो इसमें रिव्यू और ध्यान से करना बनता है।
कई सीन को देखकर भड़के लोग –
दरअसल, टीजर में कई ऐसे सीन हैं, जिनको लेकर बवाल मचा हुआ है। एक सीन में भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से हो रहा है, जिसको देखकर यूजर्स बुरी तरह से भड़के हुए हैं। वहीं एक और सीन में ‘महादेव’ बने अक्षय कुमार के गंगा में थूकने पर हंगामा मचा हुआ है। लोगों ने फिल्म मेकर्स पर भावना आहत करने का आरोप लगाया है।
भगवान शिव के किरदार में दिखाई देंगे अक्षय कुमार –
फिल्म में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिख रहे हैं। लंबी जटाएं, माथे पर भस्म के साथ उनका लुक काफी दर्शकों ने पसंद भी किया है। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग से सजी ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज करने की तैयारी थी। पिछले पार्ट में अक्षय कुमार और परेश रावल की जुगलबंदी को दर्शकों ने खूब सराहा था। हालांकि पहले पार्ट पर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म सुपरहिट साबित रही
‘ओह माय गॉड’ का दूसरा पार्ट –
आपको बता दें कि यह फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का अगला पार्ट है, जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी फिल्म में लीड किरदार में नजर आएंगी।
Breaking! Akshay Kumar's OMG 2 put on hold by Censor Board. After #Adipurush controversy over its dialogues board is cautious of #AkshayKumar-starrer Oh My God 2. Once the film goes to revision committee, the censor board will take a decision on the movie. #OMG2 #PankajTripathi pic.twitter.com/SCP9jv9VfI
— E Global news (@eglobalnews23) July 13, 2023