देश में लागू किया जाएगा CA का नया कोर्स, 8 लाख से अधिक छात्रों पर प्रभाव …..

CA New Course

नए सीए कोर्स को मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है।1 जुलाई को कोर्स लॉन्च किया जाएगा। मई 2024 से होने वाली परीक्षा नए कोर्स के अनुसार होगी। अब इंटर के दोनों ग्रुप पास करने एवं आवश्यक क्लास रूम ट्रेनिंग के बाद सिर्फ दो वर्ष की ही आर्टिकलशिप करनी होगी, जो पहले तीन साल की होती थी। नए पाठयक्रम में दो वर्ष की आर्टिकलशिप की समाप्ति के छह महीने के बाद फाइनल की परीक्षा दे पाएंगे।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने बताया कि विभिन्न हितधारकों से मिले इनपुट पर विचार करने के बाद सीए शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना तैयार की गई है। इसे तैयार करते समय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मानकों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन किया गया है। एनईपी के अनुरूप बनाई गई सीए की नई योजना 22 जून 2023 को भारत के राजपत्र में अधिसूचित की गई है और 1 जुलाई 2023 से लागू होगी।

1 जुलाई से नई स्कीम लागू करने का फैसला
नई योजना से 8 लाख से अधिक छात्रों पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जो वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) में सदस्यता प्राप्त करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी पाठ्यक्रम कर रहे हैं। आईसीएआई के मुताबिक, वे दुनिया की सबसे बड़ी अकाउंटिंग संस्था है। कानून मंत्रालय और कॉपोर्रेट मामलों के मंत्रालय दोनों ने ही नए पाठ्यक्रम और प्रस्तावित नई व्यावहारिक प्रशिक्षण संरचना को अपनी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टिट्यूट में 1 जुलाई से नई स्कीम लागू करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि आईसीएआई की केंद्रीय परिषद ने पहले ही इसे मंजूरी दे दी थी।

सीए के लिए न्यू सिलेबस
नए बदलावों के बाद अब जल्द ही देश भर के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के छात्रों के लिए एक नया पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने विशेषज्ञों की सलाह से नया पाठ्यक्रम तैयार किया है, जिसे अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया था। यह भी महत्वपूर्ण है कि नए पाठ्यक्रम पर जरूरी मंजूरी के बाद सीए आर्टिकलशिप प्रोग्राम भी 3 साल से घटाकर 2 साल कर दिया जाएगा। सीए इंस्टीट्यूट ने इस बात के संकेत दिए हैं कि शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना का शुभारंभ एक जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा किया जाएगा, जो राजधानी में सीए स्थापना दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews