Thu. Jul 3rd, 2025

New Parliament : नए संसद भवन पर उपराष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, खरगे नहीं हुए शामिल

New Parliament

New Parliament

New Parliament : आज यानी 17 सितंबर को नए संसद भवन पर देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा स्पीकर जगदीश धनखड़ तिरंगा फहराया। New Parliament इस मौके पर देश के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन झंडारोहण में नहीं शामिल हुए। New Parliament

New Parliament राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के नए भवन समारोह में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और प्रमोद तिवारी से मुलाकात की।

खरगे नहीं हुए शामिल
New Parliament इस अवसर पर शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रेसिंडेट मल्लिकार्जुन को भी न्योता भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है। खरगे ने शनिवार को राज्यसभा महासचिव पी.सी. मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें कार्यक्रम का न्योता 15 सितंबर की देर शाम को मिला। उन्होंने कहा, “‘मैं यह पत्र इस निराशा के साथ लिख रहा हूं कि कल नये संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह के लिए आपका आमंत्रण मुझे काफी देर यानी 15 सितंबर, 2023 की शाम को मिला है।”

बता दें कि खरगे 16 और 17 सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में शामिल होने के लिए हैदराबाद दौरे पर हैं। वह रविवार देर रात दिल्ली लौटेंगे।

नए संसद भवन में होगी विशेष सत्र की कार्रवाही
New Parliament गौरतलब है कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर के बीच आयोजित होने वाला है। इस विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में होने की उम्मीद है। इसके लिए 11 कैबिनट मिनिस्टर्स को अपर ग्राउंड फ्लोर पर कमरे आवंटित किए हैं।

About The Author