Sun. Jun 22nd, 2025

NDMC ने हटाए शरद पवार के होर्डिंग्स, लगाए गए फिल्मी पोस्टर

महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे शरद पवार और अजित पवार के बीच जारी सियासी महासंग्राम की आंच अब राजधानी दिल्ली तक आ पहुंची है। दिल्ली में जगह-जगह पुराने पोस्टर बदलकर नए लगाए जा रहे हैं। कहीं गद्दार तो कहीं सच की लड़ाई वाले बैनर लग रहे हैं। महाराष्ट्र में भी राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने पार्टी दफ्तर के बाहर फिल्म ‘बाहुबली – द बिगिनिंग’ के एक दृश्य पर डिजाइन किया गया एक पोस्टर लगाया, जिसमें इसके किरदार ‘कटप्पा’ को ‘अमरेंद्र बाहुबली’ की पीठ में छुरा घोंपते हुए दिखाया गया है।

शरद पवार के आवास के बाहर भी लगे नए पोस्टर –
दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर से एनसीपी के पुराने पोस्टर और होर्डिंग हटाए जा रहे हैं, जिन पर अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल नजर आ रहे थे। वहां नए पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिस पर ‘गद्दार’ लिखा हुआ है। इतना ही नहीं, दिल्ली में शरद पवार के आवास के बाहर भी नए पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें लिखा है ‘सच्चाई और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार के साथ है। भारत का इतिहास ऐसा है कि इसने विश्वासघात करने वालों को कभी माफ नहीं किया है।’

गौरतलब है की, अजीत पवार अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर अलग हो गए हैं। वहीं, पार्टी के नाम और चिह्न को लेकर दोनों नेताओं में बहस जारी है। इन्हीं सब अटकलों को लेकर आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

About The Author