Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

CG Naxal Encounter

Naxal Encounter: सोमवार को किस्टाराम थाना क्षेत्र के पामलूर के जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक सफल मुठभेड़ में नक्सली लोकेश को ढेर कर दिया। यह कार्रवाई तब की गई जब सुरक्षा बलों को कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी की जानकारी मिली।

Naxal Encounter: सुकमा। किस्टाराम थाना क्षेत्र के पामलूर के जंगल-पहाड़ी में सोमवार को नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य लोकेश को सुरक्षा बल ने मार गिराया है।

पुलिस के अनुसार कोंटा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्यों के उपस्थिति की सूचना पर रविवार को डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), बस्तर फाईटर, 206 कोबरा, 208 कोबरा व 131 सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी डब्बाकोंटा, एंटापाड़ बुर्कलंका, पामलूर, सिंघनमड़गू व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर गई थी। अभियान के दौरान पामलूर के जंगल-पहाड़ी में हुए मुठभेड़ के बाद एक पुरुष नक्सली का शव व हथियार मिले थे। घटना स्थल क्षेत्र के आस-पास सुरक्षा बलों की सर्चिंग अभियान जारी है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews