Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में तीन साल में 200 ट्रेनों के रद्द होने का उठाया मुद्दा
Chhattisgarh News: रायपुर के नवनिर्वाचित सांसद दमदार भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को लोकसभा में छत्तीसगढ़ में विगत 3 वर्षों में 200 से अधिक ट्रेनों के रदद् होने का मामला जोर-शोर से उठाया।
Chhattisgarh News रायपुर। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेलवे 37 हजार करोड रुपए की 25 परियोजनाए चल रही हैं। जिनमे 8 नई लाइन और 17दोहरीकरण की है। जिनकी कुल लंबाई 2 हजार 731 किलोमीटर है।
दरअसल, रायपुर के नवनिर्वाचित सांसद दमदार भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को लोकसभा में छत्तीसगढ़ में विगत 3 वर्षों में 200 से अधिक ट्रेनों के रदद् होने का मामला जोर-शोर से उठाया। उन्होंने प्रश्न के जरिए राज्य में तीन वर्षों से ट्रेनों की अनियमित परिचलन और रदद् होने व वर्तमान रेल मार्गो के उन्नयन, विस्तार, रख रखाव और नई रेलगाड़ियाें के संचालन और बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल में राजस्व संकलन से संबंधित जानकारी मांगी थी। प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को 22 गुना ज्यादा राशिआबंटित की है। 2014 में जहां 311करोड़ रुपए आबंटित हुए थे। वही 2024 में 6922 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। यूपीए सरकार के वक्त जहां सालभर में 6 किमी रेललाइन बिछाई जाती थी,वो अब 100 किलोमीटर सलाना हो गई हैं।
रेल मंत्री ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ से 37 हजार करोड रुपए की 25 परियोजनाएं हैं, जिनमें 8 नई लाइन,17दोहरीकरण की है। जिसकी कुल लंबाई 27 31 किलोमीटर है। उन्होंने ट्रेने के अनियमितिकरण या रदद् होने पर वजह बताई कि रेल लाइनों के दोहरीकरण- तिहरीकरण के दौरान इंटरलॉकिंग है जिसके समाधान के लिए नई तकनीक पर काम हो रहा है और जल्द ही रेल यात्रियों को हो रही परेशानियों से निजात मिल जायेगी और रेल यात्रा पहले से ज्यादा सुगम हो जायेगी। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि रायपुर और बिलासपुर मंडल द्वारा अन्य गैर-किराया राजस्व कार्यकलापों जैसे रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क, आउट ऑफ होम विज्ञापन, रेलगाड़ियों पर विज्ञापन, एटीएम और स्टॉल आदि से मिलने वाले राजस्व में पिछले कुछ समय से वृद्धि देखी गई है।