PM मोदी, अमित शाह की मौजूदगी में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ

Cm Mohan Yadav Oath Ceremony – मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का राजतिलक…।
मध्य प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी आज यानी बुधवार 13 दिसंबर को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आयोजित होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
डेप्युटी सीएम के राजेंद्र शुक्ल के नाम के अनाउंस करते ही जनता ने जोरदार स्वागत किया। दूसरे डेप्युटी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री के पद के साथ गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात की।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा ने ली शपथ
इस बार एमपी में दो उप मुख्यमंत्री बनाए गए है। जिनमें से एक डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा ने अपने पद की साथ ही गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद पीएम मोदी से मुलाकात की। शपथ ग्रहण के बाद भारत माता की जय के साथ मोदी मोदी के नारे लगे।
मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली
शपथ ग्रहण करने के बाद नए सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली
पद प्रथा गोपनीयता की शपथ को ग्रहण करने को मोहन यादव मौजूद
मध्य प्रदेश के नए सीएम कुछ ही देर में नए सीएम के पद की और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं। एमपी के सीएम के श्रद्धापूर्वक काम का निर्वहन करूंगा। साथ ही गोपनीयता की शपथ ली।
पीएम मोदी पहुंचे शपथ ग्रहण सभा स्थल, हुआ राष्ट्रगान
एमपी में नए सरकार के चयन के साथ नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सभा स्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही राष्ट्रगाना का आयोजन हुआ।