Modi Ka Parivar: छत्तीसगढ़ में भी मोदी का परिवार, भाजपा नेताओं ने X बायो में किया बदलाव
Modi Ka Parivar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर लालू यादव की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी आक्रामक मोड में आ गई है। पार्टी के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है।
Modi Ka Parivar: रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर लालू यादव की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी आक्रामक मोड में आ गई है। पार्टी के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने एक्स हैंडल्स पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ शब्द अपडेट किया है। छत्तीसगढ़ में जिन लोगों ने एक्स हैंडल्स पर नाम के आगे मोदी का परिवार शब्द अपडेट किया है उनमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री रामविचार नेताम, विधायक संपत अग्रवाल सहित कई नेता नाम शामिल है।
पिछले चुनाव में चलाया था मै भी चौकीदार कैंपेन
गौरतलब है कि ठीक ऐसा ही कैंपेन भाजपा ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी चलाया था। तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मैं भी चौकीदार जोड़ लिया था।