Kedarnath Mandir में मोबाइल बैन, महिला ब्लॉगर के प्रपोजल वाले वीडियो के बाद फैसला

Kedarnath Mandir : केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। Kedarnath Mandir परिसर में श्रद्धालु अब न तो तस्वीरें ले सकेंगे और न वीडियो बना सकेंगे। ये फैसला बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने लिया है।

मंदिर परिसर में बोर्ड लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि मोबाइल फोन के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश न करें। - Dainik Bhaskar

कुछ दिनों पहले एक महिला ब्लॉगर ने मंदिर के सामने अपने प्रेमी को प्रपोज किया था। वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की थी। इसी को लेकर मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है। श्रद्धालुओं को मंदिर में शालीन कपड़े पहनकर आने के लिए भी कहा गया है। साथ ही मंदिर परिसर में तम्बू या शिविर न लगाने का निर्देश दिया गया है। आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से बैन
मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है कि मोबाइल फोन के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश न करें। यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से बैन है। आप CCTV कैमरे की निगरानी में हैं। हाल ही में मंदिर के गर्भ गृह में जाने से पहले ही श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन बंद कराने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन अब पूरे मंदिर परिसर में ही मोबाइल पर बैन लगा दिया गया है।

बद्रीनाथ में भी जल्द मोबाइल पर बैन लगाया जाएगा
BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि ये धार्मिक स्थान है, जहां लोग काफी आस्था से आते हैं। भक्तों को उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन वहां भी ऐसे बोर्ड लगाए जाएंगे।

केदारनाथ में शादी के लिए प्रपोज किया, वीडियो वायरल
हाल ही में विशाखा नाम की एक यूट्यूबर अपने प्रेमी के साथ भगवान शंकर के दर्शन कर रही थी। अचानक उसने प्रेमी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। लड़के ने उसे शादी के लिए हां कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो लड़की ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर में रील बनाने के खिलाफ आवाज उठने लगी। लोगों का कहना था कि केदारनाथ को आम टूरिस्ट स्पॉट की तरह ट्रीट किया जा रहा है। मंदिर समिति से ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी

विशाखा नाम की एक यूट्यूबर ने शादी के लिए प्रपोज करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews